सुस्वागतम् !!! BPRASADSAHU ब्लॉगस् में आपका हार्दिक अभिनन्दन करते हैं। यह ब्लॉग निजी उपयोग हेतु बनाया गया है, कृपया त्रुटि पूर्ण लेख पर ध्यान न दें। धन्यवाद् !!! वेद प्रसाद साहू बाराडोली सराईपाली (महासमुंद छ.ग.) 493558. Ph:+91 94252 90608.

KBC RAIPUR

केबीसी में जाने घंटों लाइन में लगे रहे लोग, 6 बजे तक हुई एंट्री

 Sep 28, 2014, 18:53PM IST

1 of 5
(फोटो: केबीसी और बिग बी को देखने आए लोगों की भीड)
रायपुर। राजधानी के बलबीर सिंह जुनेजा इंडोर स्टेडियम में कौन बनेगा करोड़पति की शूटिंग शुरू हो चुकी है। महानायक अमिताभ बच्चन को लाइव देखने के लिए दोपहर दो बजे से ही लोग इंडोर स्टेडियम के पास इकट्ठे होने लगे थे। जिनके पास शो का पास था वे स्टेडियम में एंट्री के लिए घंटों लाइन में लगे रहे। जिन्हें पास नहीं मिला वे भी स्टेडियम के बाहर काफी देर तक बिग बी की एक झलक पाने के इंतजार में खड़े रहे।

6 बजे तक हुई एंट्री
केबीसी में शामिल होने के लिए पास धारकों की एंट्री शाम छह बजे तक हुई। एंट्री के लिए वीआईपी और वीवीआईपी पास धारक भी लाइन में लगे नजर आए।
  • Cursor razz

    Blogger Tricks
  • Cursor Design

    Watermelon
  • Twiter Bird

    Blogger Widgets
  • Link Blink