बीजेपी के ऐतिहासिक प्रदर्शन और कांग्रेस के पहली बार दो अंकों में सिमटने के संकेत
National Research Newsroom | May 12, 2014, 20:26PM IST

नई दिल्ली. लोकसभा चुनाव 2014 के नौ दौर की वोटिंग खत्म होते ही एग्जिट पोल
के नतीजे सामने आने लगे हैं। आज तक सिसेरो के एग्जिट पोल में एनडीए की
सरकार बनने के संकेत दिख रहे हैं। एग्जिट पोल के मुताबकि एनडीए को 261-283,
यूपीए को 110-120 और अन्य 150-162 सीटें मिलने का अनुमान अपने एग्जिट पोल
में लगाया है। इंडिया टीवी ने अपने एग्जिट पोल में यह अनुमान लगाया है कि
एनडीए को 289, यूपीए को 101, 'आप' को 5 और अन्य 148 सीटें मिल सकती हैं।
हालांकि, टाइम्स नाउ ओआरजी ने अपने एग्जिट पोल में एनडीए को 249 और यूपीए
148 सीटें दी हैं। कांग्रेस ने अपने चुनावी इतिहास में आज तक कभी भी 114
सीटों से कम नहीं हासिल किया है।
सी वोटर का एग्जिट पोल
एनडीए 289
यूपीए 101
आम आदमी पार्टी 5