सुस्वागतम् !!! BPRASADSAHU ब्लॉगस् में आपका हार्दिक अभिनन्दन करते हैं। यह ब्लॉग निजी उपयोग हेतु बनाया गया है, कृपया त्रुटि पूर्ण लेख पर ध्यान न दें। धन्यवाद् !!! वेद प्रसाद साहू बाराडोली सराईपाली (महासमुंद छ.ग.) 493558. Ph:+91 94252 90608.

Amethi In Modi


मोदी ने कहा कभी अपने लिए कुछ नहीं करुंगा अमेठी में मोदी ने कहा, बदला लेने नहीं बदलाव लाने आया हूं :  बीजेपी के पीएम उम्मीदवार नरेंद्र मोदी ने अमेठी में बीजेपी प्रत्याशी स्मृति ईरानी के पक्ष में एक चुनावी सभा को संबोधित करते हुए मोदी ने कांग्रेस उपाध्यक्ष राहुल गांधी के इसके साथ ही उस दावे को खारिज कर दिया वह ‘आक्रोश की राजनीति’ करते हैं। इस सीट से मौजूदा सांसद राहुल गांधी एक बार फिर चुनावी मैदान में हैं, तो आम आदमी पार्टी ने कुमार विश्वास को प्रत्याशी बनाया है। यहां सात अप्रैल को मतदान होना है।

मोदी ने कहा, 'मैं यहां बदला लेने नहीं आया हूं। मैं इस क्षेत्र में बदलाव लाने के लिए आया हूं जिसकी गांधी परिवार ने 40 वर्ष तक प्रतिनिधित्व करने के बाद भी उपेक्षा की। आपने सिर्फ यहां परिवार के रिश्ते का हवाला दिया, लेकिन इस क्षेत्र के विकास के लिए कुछ नहीं किया।'
चुनाव प्रचार का समय पूरा होने से कुछ मिनट पहले अपना भाषण खत्म करते हुए मोदी ने कहा, 'मैं यहां राहुल गांधी को परेशान करने नहीं आया हूं। वह पहले से ही परेशान आत्मा हैं।' मोदी ने स्मृति को अपनी ‘छोटी बहन और प्रतिनिधि’ बताया और कहा, 'अब परिवार और क्षेत्र के बीच रिश्ते को खत्म करने का वक्त आ गया है। लोगों के साथ धोखा हुआ है।’
अमेठी की विकास होगी प्राथमिकता
अमेठी में विकास के अभाव का आरोप लगाते हुए मोदी ने कहा कि इस क्षेत्र के लोगों ने गांधी परिवार को 40 साल प्यार दिया, लेकिन उनके साथ धोखा हुआ। उन्होंने इस क्षेत्र के बालिका विद्यालयों में शौचालयों की कमी को रेखांकित किया।
मोदी ने कहा, 'जब मैंने अपनी छोटी बहन स्मृति ईरानी को उत्तर प्रदेश भेजा तो मैंने उन्हें अमेठी भेजने के बारे में सोचा नहीं था। अमेठी बहुत पिछड़ा हुआ है। मैंने अमेठी को 60 महीने में पूरी तरह बदलने का फैसला किया है। दूसरे विश्वविद्यालयों के लोग यहां अध्ययन के लिए आएंगे।'
  • Cursor razz

    Blogger Tricks
  • Cursor Design

    Watermelon
  • Twiter Bird

    Blogger Widgets
  • Link Blink